smartphone, whatsapp, app-5064084.jpg

बदला हुआ नजर आएगा WhatsApp

  • व्हाट्सऐप के नए इंटरफ़ेस में ये बदलाव हुए हैं:
  • ऐप का मुख्य रंग अब नया ग्रीन कलर है.
  • ऐप के आइकन को भी नए डिज़ाइन में पेश किया गया है.
  • ऐप के ऊपरी हिस्से से हरा रंग हटा दिया गया है.
  • चैट में नए फ़िल्टर ऑप्शन दिए गए हैं.
  • ऐप के टॉप पर एक प्रोफ़ाइल आइकन भी जोड़ा गया है.
  • ऐप की सेटिंग्स और चैट इन्फ़ॉर्मेशन स्क्रीन पर भी बदलाव किया गया है.
  • व्हाट्सऐप का लोगो और निचले दाएं कोने में मैसेज बटन का हरे रंग का ही होगा.
  • डार्क थीम इनेबल होने पर, सबसे ऊपर दिखने वाला वाइट बार ब्लैक कलर का हो जाता है.
  • डार्क थीम इनेबल होने पर, टेक्स्ट वाइट कलर में दिखने लगता है.
  • व्हाट्सऐप का नया इंटरफ़ेस सबसे पहले आईओएस बीटा टेस्टर्स के लिए पेश किया गया था. अब यह सुविधा कुछ और यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है.

 

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है. पिछले कुछ वक्त से कंपनी लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर सिक्योरिटी और प्राइवेसी से जुड़े फीचर्स जोड़ रही है. हालांकि, बहुत से लोगों को अपनी प्रोफाइल फोटो को लेकर प्राइवेसी की चिंता रहती है. उन्हें लगता है कि कहीं कोई उनकी फोटोज का स्क्रीनशॉट तो नहीं ले रहा है.

वैसे अभी तक कोई भी चाहे तो WhatsApp पर आपकी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट ले सकता है. हालांकि, ऐप इसे बैन करने पर लंबे समय से काम कर रहा था. अब ये फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं इस ऐप की खास बातें.

WhatsApp पर आया खास फीचर

वॉट्सऐप इस फीचर को काफी समय से बीटा वर्जन पर टेस्ट कर रहा था. कंपनी ने अब इसे रोलआउट कर दिया है. हालांकि, ये एक सर्वर साइड अपडेट है और ये धीरे-धीरे दुनियाभर में सभी यूजर्स को मिलेगा. इस फीचर की वजह से कोई आपकी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights